Breaking News

31 को मनेगी दीपावली:काशी विद्वत परिषद व पंचांगकारों ने तिथि को लेकर संशय को किया दूर

टीम आईबीएन न्यूज़

राकेश की रिपोर्ट

देशभर में इस साल 31 अक्टूबर 2024 को ही दीपावली मनाई (Diwali 2024) जाएगी। अब इस पर से संशय खत्म हो गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट, काशी विद्वत परिषद और पंचांगकारों ने दीपावली की तिथि को लेकर संशय को दूर कर दिया है।

आपको बता दे कि, 31 अक्टूबर को अपराह्न 3:52 बजे अमावस्या की शुरुआत होगी, जो 1 नवंबर शाम 5:13 बजे तक रहेगी। इस दिन प्रदोश काल के दौरान रात में अमावस्या का योग बन रहा है, जो दीपोत्सव के लिए शुभ मुहूर्त है।

दीपावली के लिए ये है शुभ महूर्त दीपावली हमेशा प्रदोष काल में ही मनाई जाती है और 31 अक्टूबर को 2.24 घंटे का प्रदोष काल है, जो शाम से रात तक रहेगा। 1 नवंबर को कुछ हिस्सों में प्रदोष काल 10 मिनट से लेकर 60 मिनट तक रहेगा, जो शास्त्रों के मुताबिक पर्याप्त नहीं है। इसलिए, 31 अक्टूबर को ही दीपावली मनाई जाएगी।

अमावस्या को लेकर भ्रम पश्चिमी राज्यों में 2 दिनों की अमावस्या का भ्रम ज्योतिष का कहना है कि, राजस्थान, गुजरात और केरल के पंचांगों में दो दिनों की अमावस्या का उल्लेख था। इस वजह से है कि इन राज्यों में सूर्यास्त भारत के बाकी हिस्सों से थोड़ा देर से होता है। लेकिन 31 अक्टूबर को पूरे देश में अमावस्या प्रदोष काल में आएगी, जो दीपावली मनाने के लिए उपयुक्त समय और शुभ मुहूर्त है।

पीएम मोदी को लिखा पत्र मालूम हो कि, काशी विद्वत परिषद, बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय और अन्य पंचांगकारों ने कहा कि प्रधानमंत्री पीएम मोदी (PM Modi) को पत्र लिखकर आग्रह किया जाएगा कि पूरे देश में 31 अक्टूबर को ही दीपावली मनाई जाए। अब इस संबंध में कोई भ्रम नहीं रह गया है और सभी पंचांगकारों ने इस तिथि को दीपावली के लिए अंतिम रूप से स्वीकार किया है।

About IBN NEWS

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने यूपी का परसेप्शन बदला, अब यूपी बना नए इंडिया का नया ग्रोथ इंजन:विजय बहादुर पाठक

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष यादव प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *