फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने जिला फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के लिए स्थापित स्ट्रांग रूम का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम सेक्टर-14 स्थित महात्मा हंसराज ऑडिटोरियम,डीएवी स्कूल में स्थापित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर चुनाव पारदर्शिता व निष्पक्षता से कराने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
इसके पश्चात राजकीय महिला विद्यालय सेक्टर-16,समुदायक केंद्र सेक्टर-28,के एल मेहता महिला कॉलेज,एनआईटी-5 और डीएवी कॉलेज एनआईटी-3 में स्थापित स्थापित स्ट्रांग रूम,बेरेगेटिंग और पार्किंग समेत दूसरी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि आगामी 02 मार्च को होने वाले फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के मद्देनजर 1302 मतदान केंद्र बनाए गए है। उन्होंने बताया कि इस बार 14 लाख 70 हजार 687 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी स्ट्रांग रूम पर मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली,पानी,शौचालय आदि की व्यवस्था की जानकारी ली। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को स्ट्रांग रूम में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने और अधिकारियों से वाहन पार्किंग और बैरिकेडिंग की व्यवस्था कराने और स्ट्रांग रूम में ईवीएम वीवीपैट रखने के लिए साफ-सफाई कराने का निर्देश दिए और कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
मतदान के दौरान किसी भी मतदाताओं के साथ पोलिंग पार्टी को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सारी सुविधाएं सुदृढ़ करें। उन्होंने ड्यूटी में लगे अधिकारियों से स्ट्रांग रूम केंद्रों पर साफ-सफाई,शौचालय सहित बिजली आदि मूलभूत सेवा-सुविधाओं की व्यवस्था को दुरूस्त रखने के कड़े निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी में कोताही बिल्कुल न बरते और बेवजह छुट्टी पर न जाए अन्यथा ड्यूटी में कोताही बरतने पर सख्त से सख्त नियामनुसार कार्रवाही की जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम फरीदाबाद शिखा,डीडीपीओ प्रदीप कुमार,डीआरओ सुशिल शर्मा सहित सभी विभागों से सम्बंधित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।