फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:थाना ओल्ड़ फरीदाबाद में अंजली निवासी बसेलवा कालोनी ओल्ड़ फरीदाबाद ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 24 दिसंबर को अपने भाई अशूंल के साथ बाजार गई थी। हिमांशू व रोहित पुत्र सोनू उसके भाई से पूरानी रंजिस को रखते थे,जिन्होंने अपने साथी रुपेश,राहुल,करन कोली,सोहिल खान,वंश,दिपक,साजिद,जतिन व हर्ष के साथ मिलकर चाकू,डंडे लेकर उसके भाई अंशूल पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। मौके पर घायल अंशुल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस शिकायत पर 24 दिसंबर को ही हत्या के प्रयास वह अन्य धाराओं के अंतर्गत थाना ओल्ड़ फरीदाबाद में मामला दर्ज कर लिया गया।
25 दिसंबर को अंशुल की सुबह इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मामले में पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के मार्गदर्शन में त्वरित करवाई करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ,अपराध शाखा सेक्टर 30 तथा स्थानीय पुलिस टीम ने 10 आरोपियों को राउंड अप किया है। राउंड अप किए गए आरोपियों में हर्ष,रोहित,हिमांशु, कर्ण,साजिद,रूपेश,करण,वासु,दीपक और जतिन के नाम शामिल हैं। आरोपियों से मामले की पूछताछ जारी है।