मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
मवई अयोध्या – पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय मार्ग पर शनिवार की रात्रि लगभग 9 बजे मवई चौराहा के निकट ओवरब्रिज पर अनियंत्रित कंटेनर टकराकर चढ़ गया, हादसे में कंटेनर ट्रक के चालक व खलासी बाल बाल बच गए।
हादसे से ओवरब्रिज के डिवाइडर पर लगा विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होकर सर्विस रोड पर गिर गया जिससे लगभग 1 घंटे तक आवागमन बाधित रहा। रास्ते से गुजर रहे पटरंगा निवासी अमित यादव,आनंद कुमार,इन्तिकाब आलम व आरसन खान ने हादसे की सूचना मवई पुलिस व डायल 112 को दिया। सूचना मिलते ही मवई थानाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी दल-बल के साथ पहुँचकर मौजूद राहगीरों की मदद से सर्विस रोड पर पड़े विद्युत पोल को हटवाकर आवागमन को चालू कराया।