मीरजापुर। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, रावण दहन स्थल को लेकर चुनार उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा, तहसीलदार योगेंद्र शाह द्वारा बुधवार की शाम को अहरौरा क्षेत्र के जरगो जलाशय, अहरौरा बांध, पोखरा सहुवाईन का निरीक्षण कर सम्बंधित को दिया आवश्यक निर्देश।पोखरा सहुवाईन पर अत्यधिक पानी होने के वजह से चुनार उपजिलाधिकारी ने नगर पालिका प्रशासन को पोखरा के चारों तरफ बैरिकेडिंग करने का निर्देशित किया जिससे विजयादशमी के पर्व पर रावण दहन सकुशल सम्पन्न हो सके।
उसी दौरान चुनार उपजिलाधिकारी ने अहरौरा बांध, जरगो जलाशय का निरीक्षण कर साफ सफाई लाईटिंग का व्यवस्था करने के लिए संबंधित को दिया आवश्यक निर्देश। उपजिलाधिकारी चुनार ने बताया कि भिड़ इकठ्ठा होने वाले रावण दहन के स्थान पर पोखरा में अत्यधिक पानी है उस स्थान के चारों तरफ बैरिकेडिंग, साफ सफाई और अहरौरा बांध पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के स्थान पर लाइटिंग, साफ सफाई करने के लिए संबंधित को निर्देश किया। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह, नगर चौकी प्रभारी इंदुभूषण मिश्रा, क्षेत्रीय लेखपाल सनी वर्मा सहित अन्य लोग रहे।