Breaking News

बिना आग का उपयोग किए बच्चों ने बनाए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

रुदौली अयोध्या – पीस कॉन्वेंट स्कूल में कुकिंग विथ आउट फायर एक्टिविटी कार्यक्रम का हुआ आयोजन,जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

एक्टिविटी का शुभांरभ विद्यालय की प्रिंसिपल ओम लता सागर व वरिष्ठ शिक्षिका प्रियंका रस्तोगी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया। इस कार्यक्रम में कक्षा पांच से आठ तक के बच्चों ने भाग लिया। छोटे बच्चों ने बगैर आग का उपयोग किए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कौशल का प्रदर्शन करते हुए कलर सैंडविच, मिल्क शेक, कोल्ड कॉफी,ओरियो केक,भेलपुरी, मूँगफली का सलाद, पापड़ी चाट, जैसी अनेक मजेदार और स्वस्थ खाने की वस्तुएँ तैयार की।

इस गतिविधि में बच्चों को न सिर्फ खाना बनाने के लिए प्रेरित किया गया। बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया गया। कार्यकम की मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रिंसिपल ओम लता सागर ने बच्चों को आयोजन के माध्यम से स्वच्छता,स्वस्थ आहार और टीमवर्क के महत्व को समझाया। वरिष्ठ शिक्षिका प्रियंका रस्तोगी ने बच्चों द्वारा बनाएं गए व्यंजन को चखकर बच्चों की प्रतिभा की जमकर सराहना करते हुए कहा कि गर्मी के बढ़ते तापमान के साथ किचन का तापमान भी बढ़ जाता है। यदि हमें देर तक किचन में रहना न पड़े तो हमें इस प्रकार की विधि का प्रयोग करना चाहिए,जिससे गैस चूल्हे व आग की गर्मी से राहत मिलेगी। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सांसद डिंपल यादव के जन्मोत्सव पर अयोध्या में पूर्व मंत्री पवन पांडे ने वितरण किया कंबल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या ,पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सांसद श्रीमती डिंपल …