Breaking News

मां कामाख्या मंदिर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह संपन्न, 121 जोड़े विवाह बंधन में बंधे

मवई, अयोध्या से मुदस्सिर हुसैन की रिपोर्ट | IBN NEWS

अयोध्या: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 07 मार्च 2025 को मां कामाख्या मंदिर परिसर में 121 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। इस भव्य कार्यक्रम में विकासखंड रुदौली के 75 जोड़े, विकासखंड मवई के 28 जोड़े और मां कामाख्या एवं रुदौली नगर पंचायत के 18 जोड़े विवाह बंधन में बंधे।

समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथि

इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि, विधायक रुदौली राम चंद्र यादव ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ-साथ समाज में समानता को बढ़ावा देती है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, मां कामाख्या नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला, भाजपा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह, खंड विकास अधिकारी (रुदौली एवं मवई) सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सामूहिक विवाह योजना का महत्व

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार द्वारा विवाहित जोड़ों को आर्थिक सहायता, उपहार सामग्री और अन्य जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। यह योजना समाज के कमजोर वर्गों को सम्मानपूर्वक विवाह करने का अवसर देती है और विवाह के खर्च की चिंता को कम करती है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर: सीतापुर में पत्रकार की हत्या का विरोध जारी जिले के पत्रकारों ने एडीएम को दिया पत्रक

टीम IBN न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट गाजीपुर: सीतापुर जिले में राष्ट्रीय अखबार के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई …