Breaking News

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसोसिएशन सर्किल के नवनिर्वाचित महासचिव का अध्यक्ष का भव्य स्वागत

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन फरीदाबाद शहर द्वारा एसबीआईएसए गुरुग्राम परिक्षेत्र के उप महासचिव महेश कुमार कटारिया और एसबीआईएसए फरीदाबाद क्षेत्र के सहायक महासचिव ऋषिराज क्षेत्रीय सचिव गोपाल शर्मा व सहायक महासचिव एमसीजी बिकेश कुमार के आमंत्रण पर एसबीआईएसए फरीदाबाद शहर द्वारा दिल्ली सर्किल के नवनिर्वाचित महासचिव पंकज कौशिक का आगमन एसबीआई पीबीबी शाखा फरीदाबाद में हुआ उनके स्वागत व सम्मान में फरीदाबाद जिले की सभी शाखाओं के साथ-साथ गुरुग्राम सोनीपत बल्लभगढ़ पलवल मेवात होडल हथीन के एसबीआईएसए के पदाधिकारी व सदस्य पीबीबी शाखा फरीदाबाद में एकत्रित हुए उप महासचिव महेश कुमार कटारिया के साथ सर्कल कमेटी के सभी सदस्यों ने स्वागत समारोह में बढ़-चढ़ के भाग लिया महासचिव पंकज कौशिक ने वर्तमान में बैंकिंग क्षेत्र की चुनौतियां बैंकिंग कार्यों में सतर्कता वह सावधानियां के बारे में विस्तार से बताया तथा संगठन को कैसे आगे ले जाना है और हमें कैसे संगठित रहना है उसके बारे में चर्चा की इसके अलावा पंकज कौशिक ने संगठन के द्वारा स्टाफ के हित में किए जाने वाले कार्यों और निकट भविष्य में क्या-क्या कार्य पटल पर है उनके बारे में समझाया और शीघ्रता से लागू करवाने का आश्वासन दिया उनके द्वारा बताया गया कि इस बार के वेज रिवीजन बिना किसी हड़ताल के होने जा रहा है स्वागत करने वालों मे गुरुग्राम से संजय चादंना, राज कुमार,राजेश खन्ना एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन फरीदाबाद शहर द्वारा एसबीआईएसए गुरुग्राम परिक्षेत्र के उप महासचिव महेश कुमार कटारिया और एसबीआईएसए फरीदाबाद क्षेत्र के सहायक महासचिव ऋषिराज क्षेत्रीय सचिव गोपाल शर्मा व सहायक महासचिव एमसीजी बिकेश कुमार के आमंत्रण पर एसबीआईएसए फरीदाबाद शहर द्वारा दिल्ली सर्किल के नवनिर्वाचित महासचिव पंकज कौशिक का आगमन एसबीआई पीबीबी शाखा फरीदाबाद में हुआ उनके स्वागत व सम्मान में फरीदाबाद जिले की सभी शाखाओं के साथ-साथ गुरुग्राम सोनीपत बल्लभगढ़ पलवल मेवात होडल हथीन के एसबीआईएसए के पदाधिकारी व सदस्य पीबीबी शाखा फरीदाबाद में एकत्रित हुए उप महासचिव महेश कुमार कटारिया के साथ सर्कल कमेटी के सभी सदस्यों ने स्वागत समारोह में बढ़-चढ़ के भाग लिया महासचिव पंकज कौशिक ने वर्तमान में बैंकिंग क्षेत्र की चुनौतियां बैंकिंग कार्यों में सतर्कता वह सावधानियां के बारे में विस्तार से बताया तथा संगठन को कैसे आगे ले जाना है और हमें कैसे संगठित रहना है उसके बारे में चर्चा की इसके अलावा पंकज कौशिक ने संगठन के द्वारा स्टाफ के हित में किए जाने वाले कार्यों और निकट भविष्य में क्या-क्या कार्य पटल पर है उनके बारे में समझाया और शीघ्रता से लागू करवाने का आश्वासन दिया उनके द्वारा बताया गया कि इस बार के वेज रिवीजन बिना किसी हड़ताल के होने जा रहा है स्वागत करने वालों मे गुरुग्राम से संजय चादंना,राजकुमार,राजेश खन्ना एवं फरीदाबाद से राम कुमार, राधा शर्मा,निशा के,निलम लाठर,डालचंद,संजय कुमार,वेदप्रकाश,लोकेंद्र,राम सिंह बिसट,जगबीर,रूपचंद,रूपचंद दादा,रमेश चंद,होडल से धर्मेंद्र एवं महेंद्र तेवतिया पलवल से,सोनीपत से गोपाल सिंह एवं कृष्ण दहिया एवं मेवात से सुभाष।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद से जजपा प्रत्याशी नलिन हुड्डा ने दाखिल किया अपना नामांकन

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:जजपा के प्रत्याशी नलिन हुड्डा ने हरियाणा के पूर्व …