फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद: साई धाम में शिरडी साई बाबा स्कूल के 9 से 21 वर्ष की उम्र के 230 छात्र-छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन लगाई गई। यह वैक्सीनेशन कैंप रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साउथ, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी एवं शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी द्वारा स्कॉट पूनावाला प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
इस अभियान में बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, एकॉर्ड सुपरस्पेशलिटी अस्पताल एवं टीआरएस की टीमों ने वैक्सीनेशन किया।
सर्वाइकल कैंसर से बचाव की दिशा में सराहनीय पहल
साई धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मोतीलाल गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल की सभी छात्राओं का वैक्सीनेशन पूरा होने के बाद अब छात्रों का भी वैक्सीनेशन शुरू किया गया है, जिसकी पहली डोज आज लगाई गई। उन्होंने रोटरी क्लब द्वारा शुरू की गई इस पहल की सराहना की और इसे सर्वाइकल कैंसर को हराने की महत्वपूर्ण मुहिम बताया।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साउथ और रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
🔹 वीरेंद्र मेहता
🔹 राजन गैरा
🔹 वंदना भल्ला
इसके अलावा, साई धाम के ट्रस्टी, एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य और अभिभावक भी इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल हुए।
स्वास्थ्य और जागरूकता का संकल्प
कार्यक्रम के अंत में सभी ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव और स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।