Breaking News

होली व शबे बारात आपसी सौहार्द के साथ मनाएं

 

मुदस्सिर हुसैन।। IBN NEWS

सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही..एसपी ग्रामीण

मवई अयोध्या/ होली एंव शबे बारात का पर्व आपसी भाईचारा और एकता का सन्देश देता है।सभी लोग इन दोनों त्योहार को आपसी सौहार्द व भाई चारे के साथ मनाये।यह बातें रूदौली कोतवाली परिसर में सोमवार को आगामी होली एंव शबे बारात त्यौहार को लेकर शांति कमेटी की बैठक में बतौर मुख्यातिथि एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने कही।
उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी कार्य न किया जाए जिससे आपसी भाईचारा तथा सौहार्द बिगड़े।यदि कोई भी व्यक्ति सौहार्द और भाई चारे को बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उससे पुलिस सख्ती से पेश आएगी।दोनो पर्व को शांति पूर्वक मनाया जाए।किसी के रंग में भंग न पैदा करे अन्यथा पुलिस अपना काम करेगी।उन्होंने दोनों समुदायों के पर्व को लेकर किसी प्रकार का कोई हुड़दंग न हो इसकी लोगों से अपील भी किया। क्षेत्राधिकारी रूदौली एसपी तिवारी तथा उपजिलाधिकारी रुदौली स्वप्निल यादव ने भी आगामी पर्व को लेकर दोनों समुदायों के लोगों से अपने सम्बोधन में कहा की त्यौहार को शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं क्योकि दोनो ही त्यौहार आपसी भाईचारा एंव सौहार्द का संदेश देते है।
उक्त अवसर पर पर प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव,उपनिरीक्षक रवीश कुमार यादव,प्रमोद यादव,धीरेंद्र कुमार आजाद,अविनाश चन्द,मोहम्मद इशहाक खान,सन्तोष उपाध्याय,कांस्टेबल अनुज कुमार,प्रदीप गुप्ता धर्मेंद्र यादव,जितेन्द्र यादव,मो0 अहमद,राजू वर्मा,शाह मसूद हयात गजाली,दुर्गेश श्रीवास्तव,सभासद मो0 इरफान,ग़ुलाम अन्सारी,चेयरमैन जब्बार अली,ताजुद्दीन उर्फ पप्पू,पूर्व प्रधान राकेश वर्मा,आनन्द गुप्ता,बबलू यादव,अरविंद सिंह,विजय सिंह,राजेश गुप्ता,बजरग यादव सहित तमाम नगर एवम ग्राम के संभ्रांत लोग उपस्थित थे।पीस कमेटी की बैठक में पत्रकारों को न आमंत्रित किये जाने को लेकर पत्रकारों में रोष रहा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज अयोध्या पुलिस को मिला ISO 9001:2015 का प्रमाण पत्र

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। अयोध्या पुलिस को मिला ISO 9001:2015 का प्रमाण पत्र, एसएसपी …