Breaking News

शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं होली व शबे बरात का पर्व

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

✍️ एकता व आपसी भाईचारे का संदेश देता है होली का पर्व – विश्व नाथ यादव

27/03/2021 मवई अयोध्या – होली का त्योहार हमे एकता और भाईचारे का सन्देश देता है।हम सभी लोगों को एक दूसरे का ध्यान रखते हुए त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाना चाहिये।जिससे किसी को कोई परेशानी उत्पन्न न हो।यह विचार प्रभारी निरीक्षक मवई विश्वनाथ यादव ने आगामी होली तथा शबेबरात पर्व को शांति व कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सैदपुर चौकी में चौकी इंचार्ज विनय कुमार यादव द्वारा आयोजित शांति कमेटी की बैठक में व्यक्त किये।

 


उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है कि आपसी भाईचारे को कायम रखा जाय और शांति व सदभाव के साथ त्योहार को मनाये।यदि किसी को इस दौरान परेशानी होती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करे।प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि होलिका दहन पर यदि किसी ने हरा पेड़ होलिका में डाला अथवा किसी का छप्पर जलाया तो उसकी खैर नही।उन्होंने कहा कि गांवों में अवैध कच्ची शराब किसी भी दशा में नही बनने दी जायेगी जो भी इस कार्य मे पकड़ा जायेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।प्रभारी निरीक्षक ने उपस्थित लोगों से नाबालिक बच्चों से बाइक न चलवाने की हिदायत दी।यदि कोई नाबालिग बच्चा बाइक चलाता पकड़ा जायेगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

 

प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है इसलिये सभी शस्त्र धारक अपना शस्त्र तत्काल जमा करें।इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दास्त नही की जायेगी। चौकी इंचार्ज विनय कुमार यादव ने कहा कि होली पर्व आपसी प्रेम और भाईचारा की भावना को मजबूती प्रदान करने के साथ ही सामाजिक सदभाव की मिसाल कायम करते हैं।कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नही किया जायेगा।अफवाहों से बचने की सलाह देते हुए अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही की बात उन्होंने कही।इस अवसर पर ग्राम प्रधान सैदपुर दिनेश पाण्डेय,ग्राम प्रधान सुनबा शेर बहादुर सिंह,ग्राम प्रधान कसारी कल्लन खाँ,बलवंत सिंह,आदिनाथ मिश्रा,ललित कुमार,राम अशीष तिवारीआदि लोग उपस्थित थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …