फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:एनआईटी विधानसभा 86 में जवाहर कॉलोनी गली नंबर-6 व पर्वतीय कालोनी गली नंबर-9,3,4 में सीवर की समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों के बीच में जाकर प्रर्दशन व विरोध किया। और स्थानीय लोगों की आवाज उठाने का काम करा। जनता के हक की बात इकराम खान प्रैस के माध्यम से जनता की समस्या को नगर निगम व हरियाणा सरकार तक पहुंचाने की बात की।
पर्वतीय कालोनी व जवाहर कालोनी के रहने वाले लोगों ने बताया कि वो किस तरह वह अपना नरकीय जीवन जीने के बद से बदत्तर जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं।हमारी कोशिश है कि इस दुर्दशा से सभी कालोनी वासियों को निजात मिले। तो वहीं बीएसपी नेता इकराम ने मौके पर ही नगर निगम के अधिकारियों से बात भी की ओर अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि बहुत ही जल्द इस परेशानियों को दूर करेंगे।