अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।
थाना पूराकलंदर के सिपाही गैरी क्रिस्टन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे के बाद घायल सिपाही गैरी क्रिस्टन को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था जहां उनकी मौत हो गई।
सिपाही की बाइक की कार से टक्कर कोतवाली नगर के होटल पंचशील के पास हुआ था। सिपाही गैरी किर्स्टनअयोध्या से थाना पूराकलंदर जा रहा था, औरैया का रहने वाला था सिपाही गैरी क्रिस्टन, परिजनों को दी गई सूचना।