अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या,
आज कारसेवक पुरम में पत्रकार वार्ता के दौरान चंपत राय ने यह जानकारी दी कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अयोध्या जनपद एवं पास पड़ोस के जिलों के दिव्यांग बंधुओ ,माता, बहनों की सेवा के लिए श्रद्धये अशोक सिंघल जी की 98वी जन्म जयंती जो की 27 सितंबर को है के उपलक्ष में अशोक सिंघल फाउंडेशन एवं विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से एवं भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति जयपुर के सहयोग से कारसेवक पुरम अयोध्या जी में 27 सितंबर 2024 से 1 अक्टूबर 2024 तक निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं सहायता उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा शिविर में असहाय दिव्यांग बंधुओ को कृत्रिम हाथ, पैर,कैलिपर तिपहिया साइकिल ,श्रवण यंत्र ,बैसाखी तथा व्हीलचेयर आदि निशुल्क वितरण किया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि इस सेवा प्रकल्प से पिछले 3 वर्षों में 3000 से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं अशोक सिंघल नेत्र चिकित्सा संस्थान के माध्यम से शिविर में निशुल्क नेत्रों की जांच कर उनको चश्मा भी वितरित किए जाएंगे।
Tags अयोध्या उत्तरप्रदेश
Check Also
गाजीपुर – मिशन शक्ति 5 विशेष अभियान:: बिरनो के तिलेसडा मे हुआ आयोजन
टीम आईबीएन न्यूज़ ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर:डीएम के निर्देश पर चल रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान …