अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।
पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा में हुए किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपी मोईद खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ मोईद खान की तरफ से उच्च न्यायालय में जमानत को लेकर 30 सितम्बर को सुनवाई होनी है वहीं उसके विरुद्ध पूराकलंदर थाने में गैंगेस्टर का मुकादमा दर्ज करा दिया गया।
इस मामले में आरोपी की बेकरी और शापिंग काम्पलेक्स पर बुलडोजर चल चुका है। मामले में जेल में निरुद्ध मोईद खान ने जिला न्यायालय में जमानत के लिए आवेदन किया लेकिन जमानत नामंजूर हो गई थी। जिसको लेकर मोईद खान ने मामले में उच्च न्यायालय लखनऊ खंड पीठ में जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। जिस पर 30 सितंबर को सुनवाई होनी है। उससे पहले ही अब पूराकलंदर थाने में मोईद खान और राजू खान पर गैंगेस्टर केस पंजीकृत कर लिया गया है और जांच शुरू हो गई है। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन के निर्देश पर गैंगेस्टर का मामला दर्ज कर लिया गया है।