अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
सोहावल/अयोध्या
रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग कीरत कांटा चौराहा पर सड़क पार कर रहे वृद्ध को लखनऊ से,अयोध्या जा रही कार ने मारी टक्कर। मौके पर मौजूद करेरू निवासी राकेश जायसवाल ने बाजार वासियों की मदद से घायल को,इलाज के.लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
घायल वृद्ध की पहचान इसी थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत डेलुआभारी निवासी रिटायर्ड कर्मचारी शीतला प्रसाद तिवारी पुत्र केदार नाथ के रूप मे हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर घटना की सूचना परिजनों को दी।