अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या – रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा द्वादशी के कार्यक्रम को लेकर 11 जनवरी से तीन दिनों तक के लिए सभी प्रकार के आरती व सुगम दर्शन पास को निरस्त कर दिया गया है।
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा अनिल मिश्र ने बताया कि रामलला के दर्शन अवधि में डेढ़ घंटे की वृद्धि की गई है।
इसके चलते रामलला का दर्शन शनिवार से सुबह साढ़े छह बजे से शुरू होकर अनवरत रात्रि साढ़े नौ बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान होने सभी आरतियों यथा श्रृंगार आरती, मध्याह्न राजभोग आरती, संध्या आरती व शयन आरती का दर्शन आम श्रद्धालुओं को भी सुलभ रहेगा। उन्होंने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा के मुहूर्त पर होने वाले अभिषेक का भी दर्शन आम श्रद्धालुओं को सुलभ रहेगा।