Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज़ अयोध्या में रात 12 बजे से सभी प्रमुख मार्ग बंद,..दीपोत्सव को देखते हुए पुलिस कर रही है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा

अयोध्या।

धर्म नगरी अयोध्या में 30 अक्टूबर को होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद नजर आ रही है। पुलिस ने सरयू नदी पर राम की पैड़ी की ओर जाने वाले 17 मार्गों को बंद कर दिया हैं और सिर्फ पास धारकों को ही इन रास्तों से गुजरने की अनुमति मिलेगी।

अयोध्या के अष्टम भव्य एवं ऐतिहासिक दीपोत्सव कार्यक्रम की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने सरयू नदी पर राम की पैड़ी की ओर जाने वाले 17 मार्ग बंद कर दिए हैं। साथ ही पुलिस ने राम की पैड़ी और राम पथ से जुड़ी सभी कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के नाम की सूची भी तैयार कर ली है। ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या न उत्पन्न हो।

उप पुलिस अधीक्षक अशुतोष तिवारी ने बताया कि राम की पैड़ी से जुड़े मार्गों को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है। सिर्फ पास धारकों को ही इन रास्तों से गुजरने की अनुमति होगी।

उन्होंने कहा कि राम की पैड़ी की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर अवरोधक लगा दिए गए हैं। सिर्फ घाटों पर तैनात किये गये स्वयंसेवक, दीपोत्सव कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों और पास धारकों को ही इन रास्तों पर प्रवेश मिलेगा।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि राम की पैड़ी की सुरक्षा को देखते हुए सभी उपरोक्त सम्पर्क मार्गों पर एक-एक दारोगा और चार-चार सिपाही तैनात किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि राम की पैड़ी से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों से खासतौर पर आग्रह किया गया है कि वे दीपोत्सव वाले दिन प्रतिबंधित गलियों से ना गुजरें और ना ही अपने घरों की छतों पर जाएं। इसके लिये इलाके की सभी ऊंची इमारतों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये जाएंगे।

दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर आज मध्य रात 17 से सभी प्रमुख मार्ग बंद कर दिए जाएंगे, इन मार्गों से उन्हीं व्यक्तियों को जाने की अनुमति मिलेगी जिनके पास, पास होगा।

राम की पैड़ी आने जाने वाले मार्ग पर विशेष चौकसी भारती जा रही है। वॉलिंटियरों को भी परिचय पत्र पुलिस द्वारा स्कैन करने के बाद ही जाने दिया जा रहा है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जिला प्रशासन के विरोध में पटरी दुकानदारों ने भीख मांगकर जताया विरोध 

बलिया, पटरी दुकानदारों ने जिला प्रशासन के विरोध में अपने-अपने परिवार के जीवन यापन के …