Breaking News

Breaking: पीएम के संसदीय क्षेत्र में भ्रष्टाचार का खेल

 

अजय कुमार उपाध्याय वाराणसी

वाराणसी जिले में एक दबंगई और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, मामला है वाराणसी के शिवपुर के परमानंदपुर के सरस्वती नगर कालोनी का जहां पर कुछ स्थाई निवासी और अपने को युवा नेता बताने वाले एक युवक ने विधायक निधि (विधायक रविन्द्र जायसवाल)से पोल को गाड़ने का के लिए एक वहीं के निवासी को परेशान किया, जबकि एरिया विधायक अनिल राजभर में आता है फिर भी।जय हो योगी सरकार के बिजली विभाग लालपुर के जेई और पोल के ठेकेदार जयशंकर सिंह की जिन्होंने बिजली विभाग के नियमों को अनदेखी कर वही के एक निवासी के घर के ठीक सामने लाख मना करने के बावजूद दबंगई दिखाते हुए पोल को गाड़ने का अंजाम दे ही डाला।


अभी इतना ही नहीं अब पोल को अनैतिक तरीके से गाड़ने के 10 दिन होने को आए अभी भी यह पोल यूँ ही पड़ा हुआ है जबकि पीड़िता ने एरिया के बिजली विभाग के जेई, एस डी ओ, और जोनल अधिकारी और पावर हाउस और जन सुनवाई योगी जी तक तक को अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उनसे यह पूछा कि अगर उसके घर मे कोई चोरी हो जाए या कोई भी अनहोनी जैसे कि बारिश के समय मे पोल को सिर्फ गाड़ा गया है.

 

प्लास्टर नहीं हुआ अगर किसी के ऊपर गिर ही जाए तो जिम्मेदारी किसकी इस पर इन सभी अधिकारियों का एक कहना है कि आप फिर उखाड़ने का हमें चार्ज दें क्योंकि हमारा तो नुकसान होगा।अब बताए हद ही कर दी इन अधिकारियों ने तो पोल अनैतिक तरीके से लगाने में इनको चार्ज की टेंशन नहीं हुई अब यह निकलने के चार्ज मांग रहे हैं पीड़ित से।
अब पीड़ित प्रशासन और विधायक जी से गुहार लगाए तो क्या ठेकेदार और जेई और इस सब मे कार्यरत अधिकारियों की जेब तो भर गई न।

योगी जी आपकी प्रशासन और वो भी मोदी जी के संसदीय क्षेत्र में ही अगर भ्रष्ट हो तो अब विकास सम्भव कैसे हो।अब देखना यह है कि इन जेई और ठेकेदार महाशय पर क्या कार्यवाही हो पाती है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …