मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
अयोध्या – दिल्ली चुनाव और मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर जिला पंचायत कार्यालय अयोध्या में मनाया गया जीत का जश्न। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह के प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित और भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।सभी ने लगाए जय श्री राम के नारे।
प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित का बयान। यह जीत प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों की जीत है।मिल्कीपुर जनता की जीत, मिल्कीपुर की देवतुल्य जनता के चरणों में प्रणाम करता हूँ भारतीय जनता के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को जिताया है।जनता का आभार व्यक्त करता हूं।सपा सांसद अवधेश प्रसाद पर जुबानी हमला बोला।
राजा की जो परिकल्पना थी वह बहुत पहले समाप्त हो गई थी।लेकिन जिसकी आदत बन गई थी तानाशाही और शासन करने की। कि मैं अब यहां का शासक हो गया हूँ। उनके अंदर कहीं ना कहीं राजा वाली आत्मा जग गई थी।अब जनता ने उन्हें नकार दिया।जिसका परिणाम आज देखने को मिला है अवधेश प्रसाद को।