Breaking News

पोलिंग बूथों पर मुस्तैदी से तैनात रहे भाजपा कार्यकर्ता:मुकेश अग्रवाल

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:नगर निगम वार्ड नंबर-37 से भाजपा उम्मीदवार मुकेश अग्रवाल ने चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद आज अपने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और उनकी पोलिंग स्टेशन पर बूथ वाइज ड्यूटियां लगाई। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह पोलिंग बूथ पर मुस्तैदी से तैनात रहे और एक-एक वोट भाजपा के पक्ष में डलवाने का काम करे।

इस मौके पर मुकेश अग्रवाल ने कहा कि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जिस प्रकार से लोगों का स्नेह रुपी समर्थन उन्हें मिला है,उससे स्पष्ट हो गया है कि वार्ड नंबर-37 में कमल खिलाकर वार्ड के विकास के मार्ग को प्रशस्त करते हुए नगर निगम में भी भाजपा की छोटी सरकार बनाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि इस बार नगर निगम फरीदाबाद के इतिहास में पहली बार होगा,जब एक साथ 47 कमल खिलेंगे और मेयर उम्मीदवार सहित सभी वार्डाे में भाजपा विजयी परचम लहराएगी।

उन्होंने फरीदाबाद जिले के साथ-साथ वार्ड नंबर-37 की देवतुल्य जनता से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी बढ़चढक़र भागेदारी निभाएं और‘पहले मतदान-फिर जलपान’के तहत अपना वोट डालते हुए दूसरे लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हजारों नम आंखों ने दी स्व. महेश नागर को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर …