फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पंचायती उम्मीदवार ललित नागर ने भाजपा विधायक से जनता की ओर से हिसाब मांगते हुए कहा कि वह बताएं पांच सालों में उन्होंने क्षेत्र में कितना विकास किया है। पांच सालों से तिगांव क्षेत्र की जनता टूटी सड़कें, ओवरफ्लो सीवरेज,गंदगी और पीने के पानी जैसी मौलिक सुविधाओं से वंचित रही,अब वह किस मुंह से जनता के बीच जाकर समर्थन मांग रहे है।
जब वह ट्रिपल इंजन की अपनी सरकार में क्षेत्र का विकास नहीं करवा सके,तो अब जब हरियाणा में दूर-दूर तक भाजपा की सरकार बनती नजर नहीं आ रही,तो वह कैसे इस क्षेत्र का विकास करा पाएंगे। नागर अपने चुनावी अभियान के तहत गांव शाहबाद,बेला,घुड़ासन,अल्लीपुर,रायपुर,मौजाबाद आदि में जनसंपर्क करके लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस दौरान जगह-जगह लोगों ने गर्मजोशी के साथ ललित नागर का स्वागत करते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। ललित नागर ने कहा कि तिगांव क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है और छत्तीस बिरादरी के आह्वान पर ही वह पंचायती उम्मीदवार बनकर इस चुनावी रण में उतरे है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि क्षेत्र की जनता ‘मैं हूं ललित नागर’ बनकर उनकी इस चुनावी नैय्या को पार लगाएगी। नागर ने लोगों से आह्वान किया कि आपके द्वारा दिया गया एक-एक वोट मुझे मजबूती प्रदान करेगा और तिगांव क्षेत्र के विकास के द्वार खोलेगा इसलिए पांच अक्टूबर को‘नारियल फार्म’के सामने वाला बटन दबाकर मुझे विजयी बनाएं,
उसके बाद क्षेत्र के विकास की जिम्मेवारी पूरी तरह से मेरी होगी।