Breaking News

बिगोद – योग कार्यशाला का आयोजन आदर्श विद्या निकेतन बिगोद में हुआ


【प्रमोद कुमार गर्ग 】 बिगो द 24 नंवबर —भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान कुरुक्षेत्र हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में योग एवं स्वस्थ मानव जीवन कार्यशाला का आयोजन आदर्श विद्या निकेतन माध् यमिक विद्यालय बिगोद में हुआ। मुख्य अतिथि श्री सुनील जी शर्मा योग अनुदेशक राजकीय चिकित्सालय बीगोद वं विशिष्ट अतिथि सुश्री स्वाति वर्मा योग अनुदेशक राजकीय चिकित्सालय मांडलगढ़ श्रीमान कैलाश चंद्र जी शर्मा जिला सचिव विद्या भारती भीलवाड़ा उपस्थित थे।बिगोद कस्बे के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने इस कार्यशाला में भाग लिया। इस एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन प्रातकाल दीप मंत्र और सरस्वती वंदना से प्रराम्भहुआ ।इसकार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए जिला संयोजक श्री सुरेश चंद्र सेन ने बताया कि संपूर्ण भारतवर्ष में विद्या भारती के माध्यम से इन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें छात्र-छात्राओं में योग शिक्षा के माध्यम से दैनिक दिनचर्या में परिवर्तन एवं इसके द्वारा स्वस्थ मानव जीवन की कल्पना के विषय में अपने विचार रखें ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुनील शर्मा ने कहा कि संपूर्ण विश्व ने योग को स्वीकार किया है तथा इसी के माध्यम से भागदौड़ भरी जिंदगी में योग के माध्यम से शरीर और मन को स्वस्थ रखा जा सकता है ।विशिष्ट अतिथि सुश्री स्वाति वर्मा ने छात्र-छात्राओं को योग विषय की जानकारी करवाई छात्र-छात्राओं को स्मरण शक्ति विकास एवं अध्ययन में एकाग्रता के विभिन्न प्रयोग करें तथा प्रातकाल दिनचर्या से लेकर रात्रि कालीन तक दिनचर्या में हम लोग को किस प्रकार से कर सकते हैं प्राणायाम आसन के माध्यम से छात्रों को समझाया ।इस अवसर पर मांडलगढ़ योग परिवार के श्री विकास जी सोनी श्रीमती पुष्पा देवी एवं मनोज जी पटवा भी उपस्थित थे। उद्घाटन के अंत में विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव श्री अनिल जी पारीक में आभार प्रकट किया उद्घाटन सत्र के पश्चात खुले मैदान में छात्र-छात्राओं ने 10 मिनट का अनिवार्य शारीरिक एवं सूर्य नमस्कार श्री जगदीश चंद्र बेरवा ने करवाया भोजन के पश्चात श्री सुनील शर्मा ने योग में दिनचर्या के अंतर्गत उचित आहार विहार एवं मौसम के अनुकूल खानपान तथा जीवन चरिया को कैसे ठीक प्रकार से रख सकते हैं ।अंत में समापन सुश्री स्वाति वर्मा ने आसन तथा प्राणायाम के विभिन्न प्रयोग छात्र-छात्राओं के मध्य प्रस्तुत किए तथा अन्त मे जिला सचिव श्री कैलाश चंद्र शर्मा ने कहा कि योग में जीवन चर्या स्वस्थ मानव जीवन के लिए आवश्यक है। प्रधानाचार्य मनीष कुमार गौड़ सभी का आभार प्रकट किया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …