Breaking News

बीगोद पुलिस ने कार्यवाही करते 160 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद

 

धाकड़ खेडी मे नाकाबंदी के दौरान पीछा करने लग्जरी गाडी को तस्कर छोड़ भागे


बीगोद–रविवार को पुलिस ने डोडा चूरा पर बडी कार्यवाही करते लग्जरी डस्टर कार से 160 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया।

थानाधिकारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि धाकड़ खेड़ी के पास मे नाकाबंदी के दौरान सिंगोली से तेज गति से लग्जरी डस्टर कार निकलने के दौरान रूकने का इशारा किया लेकिन तस्करों ने कार को रोकी नही तेज गति से 2 किलोमीटर भगा कर ले गया।

इस दौरान पुलिस ने पीछा किया बागीत के पास कार को छोड़कर चालक व तस्कर भाग गये उस दौरान कार की तलाशी ली तो लग्जरी कार में 8 कट्टों में 160 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तस्कर की तलाश में जुटी पुलिस।

इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी मूलचन्द वर्मा, सुरेश एएसआई, आखिब,जितेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, आदि थे। (फोट़ो कैप्सन–आठ कट्रौ मे 160 किलोग्राम डूडाचूरा के साथ पुलिस)
फोटो–प्रमोद सिंह गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

आगाल परिवार निवास पर कथा वाचक सत्कार करते

  बीगोद–कस्बे में चल रही भागवत कथा ,और नानी बाई को मायरो के कथा वाचक …