Breaking News

राष्ट्रपति के गीता प्रेस आगमन से पूर्व सीएम योगी ने परखी तैयारियां

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम गीता प्रेस में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन के मद्देनजर हो रही तैयारियों का जायजा लिया। राष्ट्रपति 4 जून को गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ करने आ रहे हैं। वह गीता प्रेस से प्रकाशित दो ग्रंथों का विमोचन करेंगे। गोरखपुर आगमन पर राष्ट्रपति गोरखनाथ मंदिर जाकर गुरु गोराखनाथ का दर्शन पूजन भी करेंगे। गीता प्रेस का निरीक्षण कर सीएम योगी ने सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं से जुड़ी सभी तैयारियों को खुद परखा और अधिकारियों व गीता प्रेस प्रबंधन को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

गीता प्रेस पहुंचने पर सीएम योगी ने लीलाचित्र मंदिर में हो रही तैयारियों को देखा। राष्ट्रपति 4 जून को इसका अवलोकन भी करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लीलाचित्र मंदिर के लिफ्ट, राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए बन रहे मंच और आगंतुकों के बैठने के स्थान का भी जायजा लिया। उन्होंने समूचे कार्यक्रम के लिए बने ले ऑउट का बारीकी से अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गीता प्रेस धार्मिक-आध्यात्मिक पुस्तकों के प्रकाशन की विश्व प्रतिष्ठित संस्था है। यहां राष्ट्रपति का कार्यक्रम भी इसी प्रतिष्ठा के अनुरूप संपन्न होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन व उनके कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होनी चाहिए। किसी भी स्तर पर चूक की गुंजाइश नहीं रहनी चाहिए। साथ ही ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसी को अनावश्यक परेशान न होना पड़े। सभी तैयारियों को राष्ट्रपति के आगमन से काफी पहले पूर्ण कर लिया जाए। सीएम योगी को बताया गया कि गीता प्रेस में राष्ट्रपति का कार्यक्रम ऐतिहासिक बनाने के सभी उपाय किए जा रहे हैं। जिन दो ग्रंथों का विमोचन उनके हाथों होना है, उसकी छपाई प्रक्रिया पूरी हो गई है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: कारिन्दो के काकश मे फसा शम्मे गौसिय मेडिकल कालेज, चाकरो के खेल से डा0 आजम के समर्थक व शुभचिन्तक मर्माहत

राकेश पाण्डेय गाजीपुर: जिले के सबसे पुराने आयुर्वेदिक होम्योपैथिक व मेडिकल कालेज में मालिक की …