Breaking News

बहराइच – गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे का काम निरन्तर जारी

शासन के निर्देशानुसार गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे का काम जिले में लगातार जारी है इसी क्रम में आज जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बहराइच संजय मिश्रा ने तहसीलदार नानपारा के साथ तहसील नानपारा के मदरसा जामिया क़ासमिया ख़ैरुल ऊलूम , नानपारा का निरीक्षण किया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने बताया कि मदरसे के निरीक्षण के दौरान प्रबंधक मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी द्वारा अवगत कराया गया कि मदरसा 1981 से अवामी चंदे से चल रहा है तथा मदरसे की सालाना आमदनी लगभग 31 लाख रूपये है एवं मदरसे के पास चार बीघा जमीन है मदरसे के प्रबंधक ने यह भी बताया कि मदरसे में 307 बच्चे पढ़ रहे हैं जिनमें से 126 बच्चे हास्टल में रहते हैं जिन्हें पढाने के लिये 15 अध्यापक मदरसे में कार्यरत हैं |

संजय मिश्र
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बहराइच

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – होनहार विरवान के होत चीकने पात वाली कहावत को बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम महुलारा निवासिनी अंजू वैश्य ने किया चरितार्थ

मुदस्सिर हुसैन वाह_अंजू वैश्य वाह!   बधाईयो का सिलसिला जारी, कानून कि अभी और उच्च …