Breaking News

बगहा प,च,- जरजर रोड की हालत को देख ग्रामीणों के आपसी सहयोग से मिट्टी भराई का कार्य हुआ सम्पन्न

विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
सेमरा ग्राम पंचायत पैक्वालिया मर्यादपुर के खुरखुरवा नहर पुल के पास मिट्टी भराई का काम खुरखुरवा के ग्राम वासियों ने आपसी सहयोग राशि से किया बताते चलें कि यह पुल मात्र छः सात सालों में ही जर्जर हालत में हो गया और दोनों तरफ की उतरने वाले मार्ग का हाल भी मत पुछिये आज तक कितनी गाड़ियां पलट गई हैं गिनती नही पर आज गांव वालों के साहस का परिणाम है कि यह मिट्टी भराई कार्य हो पाया इस कार्य को सफल बनाने में मुन्ना सिंह महमुद अंसारी घुरली अंसारी योगेंद्र यादव प्रभू यादव एवं अन्यों का काफी सहयोग रहा लोगों ने कहा कि विधायक एवं सांसद जी को इस पुल पर पीसीसी निर्माण करना चाहिए ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके इस सम्बंध में एक बहुत सराहनीय प्रयास श्री मुन्ना सिंह ने किया उनके द्वारा कीये इस कार्य को बहुत सारे लोग धन्यवाद देते नजर आए

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विश्व सनातन वैदिक संघ, जमुई के द्वारा श्री प्रवीण उपाध्याय जी को महासचिव का दायित्व दिया गया

  रिपोर्ट टेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार आज दिन बुधवार, दिनांक 8-12-21 को चकाई …