विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंडक नदी के किनारे भारी मात्रा में छुपाए गए शराब तस्करों के द्वारा 47 कार्टून अंग्रेजी शराब को को धनहा थाना ने किया बरामद इस मामले की जानकारी धनहा थाना अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मिली थी जानकारी कारोबारियों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र उत्तर प्रदेश से यह शराब का तस्करी किया जा रहा था जिसे धनहा थाना के एसआई शिव नारायण चौधरी एवं एसआई विजेंदर सिंह के नेतृत्व में रहमान पुर अंतर्गत गंडक नदी के किनारे खरौली में छुपाए गए सर आपको बरामद कर धनहा थाना कांड संख्या 229/18 धारा 30(a) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम के तहत दर्ज की गई है एवं कारोबारी की तलाश की जा रही है।
Tags बगहा
Check Also
विश्व सनातन वैदिक संघ, जमुई के द्वारा श्री प्रवीण उपाध्याय जी को महासचिव का दायित्व दिया गया
रिपोर्ट टेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार आज दिन बुधवार, दिनांक 8-12-21 को चकाई …