Breaking News

प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर विधानसभा वार आयोजित हुआ कार्यक्रम, माननीय विधायकगणों ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

 

रिपोर्ट राम सागर तिवारी IBN NEWS बलरामपुर

बलरामपुर  प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर प्रत्येक विधानसभा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चारों विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी के संवाद कार्यक्रम को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से एलईडी टीवी पर विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण व उपस्थित जनता द्वारा सुना गया
विधानसभा बलरामपुर में तहसील सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बलरामपुर पल्टूराम उपस्थित रहे। इस अवसर पर माननीय विधायक जी द्वारा मां बिजलेश्वरी देवी मंदिर के पर्यटन विकास कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक जी द्वारा सरकार के 4 वर्षों में विकास कार्यों की उपलब्धियों के बारे में बताया गया।

माननीय विधायक जी ने कहा कि सरकार द्वारा 4 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, सड़क, सभी को आवास प्रदान किए जाने आदि मूलभूत सुविधाओं में अभूतपूर्व कार्य सरकार द्वारा किया गया है। इस अवसर पर माननीय विधायक जी द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी अरुण कुमार गौड़, तहसीलदार शेखआलमगिर, बृजेंद्र तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे

विधानसभा उतरौला में कार्यक्रम का आयोजन तहसील उतरौला सभागार में आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि के रुप में विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा रहे।कार्यक्रम में माननीय विधायक जी द्वारा 4 वर्षों के विकास पुस्तिका का विमोचन व परिहर नाथ मंदिर के पर्यटन विकास कार्य का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में मिशन शक्ति अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 8 महिला कर्मचारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। मिशन प्रेरणा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी उतरौला नागेंद्र नाथ यादव, तहसीलदार उतरौला रोहित कुमार मौर्य, क्षेत्राधिकारी उतरौला व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे

 


विधानसभा गैसड़ी में कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड गैसड़ी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह ‘शैलू’ उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक जी द्वारा रेहरिया बालापुर देवी मंदिर के पर्यटन विकास कार्य का शिलान्यास एवं सरकार की 4 वर्ष की उपलब्धियों की विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर विधायक जी द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा 4 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताया गया विधायक जी ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य किया गया है । सरकार गरीबों, महिलाओं एवं किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है। इस अवसर पर विधायक जी द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे

 

विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर में तहसील तुलसीपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल उपस्थित रहे। इस अवसर पर माननीय विधायक जी द्वारा मां पाटेश्वरी मंदिर स्थित तालाब का पर्यटन विकास कार्य का शिलान्यास एवं सरकार के 4 वर्ष की विकास कार्यों की उपलब्धियों की विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक जी द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य के उपलब्धियों के बारे में बताया गया । इस अवसर पर विधायक जी द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर माननीय जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रख्यात सिद्ध पुरुष बाबा नेवलदास की तपोस्थली उमापुर स्थित समाधि की चौखट पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने टेका माथा

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – दिनांक 15 अप्रैल 2024 को पटना हाईकोर्ट के …