Breaking News

सिंचाई विभाग के अधिकारियों के आदेशानुसार ठेकेदार द्वारा नहर का मलवा निकाल कर लगभग 1 वर्ष से लोगों के घर के सामने रखा

 

आने-जाने में असुविधा का करना पड़ रहा है सामना

मलवा हटवाने के लिए सपा नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद से पीड़ितों ने की मांग

मीरजापुर। अहरौरा स्थानीय थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर चौराहा के पास सिंचाई विभाग के अधिकारी व ठेकेदार के द्वारा लगभग एक वर्ष से लोगों के घर के सामने नहर का मलवा निकलवा दिया गया है।

पीड़ितों द्वारा अधिकारी व ठेकेदार एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बावजूद अभी तक नहीं हटाया गया वही पीड़ितों ने सपा नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद से मलवा हटवाने के लिए मांग की जिसको संज्ञान में लेते हुए सपा नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद ने तत्काल जेई नरसिंह मौर्या व एसडीओ के के सिंह एवं एक्सिययन एच एस प्रसाद से बात चित कर तत्काल हटवाने की मांग की क्योंकि घर के सदस्यो को दुर्गंध से मलेरिया, हैजा जैसा बीमारी उत्पन्न हो रहा है वही अम़राहगीरो को आने जाने में असुविधा का सामना भी करना पड़ रहा है जिस पर एक्सईएन व एसडीओ के के सिंह ने सपा नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद को आश्वासन दिया कि कल दिन शुक्रवार को मलवा हटवाने का कार्य किया जाएगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

घर मे पंखे से लटकती मिली विवाहिता पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बलिया उत्तरप्रदेश बलिया, जनपद के चितबड़ागांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 चितेश्वर नगर निवासी …