Breaking News

धूमधाम से मनाया गया आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव, हुए विविध कार्यक्रम

रिपोर्ट राम सागर तिवारी IBN NEWS बलरामपुर

बलरामपुर आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री अरुण कुमार शुक्ल तथा अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र द्वारा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखा रवाना किया गया। साइकिल रैली एमएलके डिग्री कालेज से प्रारम्भ होकर वीर विनय चौराहा ,हरिहरगंज होते हुये संतोषी माता तिराहा पर समाप्त हुयी ।

सभी साइकिलों पर स्वतंत्रता आंदोलन के लोकप्रिय नारों की प्ले कार्ड लगाए गए थे । सभी साइकिल सवार वालंटियर द्वारा शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दे कर राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा शहीद वीर विनय जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया गया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव पर साबरमती आश्रम अहमदाबाद से माननीय प्रधानमंत्री जी के संबोधन व लखनऊ में शहीद स्मारक काकोरी से माननीय मुख्यमंत्री जी संबोधन को कलेक्ट्रेट सभागार में लाइव प्रसारण के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देखा गया।

 

इस दौरान अपर जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार शुक्ल, प्रधानाचार्य, ई डिस्टिक मैनेजर प्रतीक नरेश उपस्थित रहे। माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी के अमृत महोत्सव पर संबोधन को विशाल एलइडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज दारीचौरा के छात्र-छात्राओं द्वारा सुना गया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षक गण उपस्थित रहे। लाइव प्रसारण में आजादी की लड़ाई के तमाम किस्से एवं महापुरुषों की वीरगाथाओं की झलकियां थी। साबरमती आश्रम अहमदाबाद में हो रहे कार्यक्रम में देशभक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण हुआ।

 

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर समस्त माध्यमिक विद्यालयों में स्वतंत्रता आंदोलन में दांडी मार्च की भूमिका एवं राष्ट्रधर्म एवं राष्ट्रवाद पर संगोष्ठी, सेमिनार एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। केजीबीवी नगर क्षेत्र में डीसी निरंकार पांडे जी ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की वार्डन श्रीमती सुधा मिश्रा अन्य स्टाफ दीपक यादव, पूजा, अनवर जहां घनश्याम लाल सरिता जी रही । इस अवसर पर राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बालापुर में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगणों द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में स्वतंत्रता सेनानियों की वीरगाथाओं के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गई

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भगवा ध्वज लहराते हुए मातृशक्तियों ने नगर मे निकाली स्कूटी जन जागरण यात्रा

0 17 अप्रैल को श्रीराम जन्मोत्सव भव्य शोभायात्रा मे शामिल होने नगरवासियो से की अपील …