स्वास्थ्य मंत्री मतदाता संपर्क अभियान का करेंगे शुभारंभ
इलाहाबा- भारतीय जनता पार्टी द्वारा चल रहे मतदाता संपर्क अभियान का शुभारंभ 25 जून को विधानसभा शहर पश्चिमी के ग्राम अकबरपुर थाना पिपरी में सूबे के प्रवक्ता एवं चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह करेंगे।स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री 25 जून को वाराणसी से सड़क मार्ग होकर अपराहन 3 बजे पहुंचेंगे, जहां वह मतदाता संपर्क अभियान की शुरूआत करेंगे। तत्पश्चात 4.20 पर मुंडेरा बाजार नीम सराय एरिया में भी मतदाता संपर्क अभियान पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ शुरुआत करेंगे। इसके पश्चात स्वास्थ्य मंत्री सायं 6.30 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
Tags इलाहाबाद उत्तरप्रदेश
Check Also
गाजीपुर – इंतकाल: नही रहे ब्यापारी नेता अबू फखर खा ब्यापारियो व शुभचिन्तको मे शोक की लहर
टीम आईबीएन न्यूज़ ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर:नही रहे ब्यापारी नेता अबू फखर खा। कभी बाहुबली मोख्तार …