Breaking News

इंटर लाकिंग ईंट लादकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी चालक सहित 5 दबे

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

[पांचों घायलों को एम्बुलेंस से पहुंचाया सीएचसी रुदौली]

[डाक्टरों ने चालक व एक मजदूर को किया मृत घोषित घायल तीनो मजदूरों का चल रहा इलाज]

मवई अयोध्या – रूदौली कोतवाली क्षेत्र में इंटर लाकिंग ईंट लादकर जा रही ट्रेक्टर ट्राली पलटी चालक सहित पांच गम्भीर।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी रुदौली में कराया भर्ती जहां डाक्टरों चालक व एक मजदूर किया मृत घोषित व तीन मजदूरों को सीएचसी भर्ती किया इलाज शुरू।

जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलेमपुर में इंटर लाकिंग फैक्ट्री से इंटर लाकिंग ईंट ट्रेक्टर ट्राली पर लादकर बब्लू यादव पुत्र सन्तराम यादव ग्राम पंचायत विकावल लेकर जा रहे थे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली जैसे ही विकावल गांव के मोड़ पर पहुंची तभी अनियंत्रित होकर पलट गई जिस पर बैठे चार मजदूर दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना गांव में पहुंचते ही भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई।ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही रुदौली कोतवाल संजय मौर्या तत्काल पुलिस बल के साथ पहुंचकर तत्काल जेसीवी मशीन मंगलवार ट्राली के नीचे दबे घायलों को बाहर निकलवा कर तत्काल एम्बुलेंस से सीएचसी रुदौली पहुंचाया।

वहीं घटना सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी,शुजागंज चौकी प्रभारी शंकर लाल यादव तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को एम्बुलेंस से तत्काल सीएचसी रुदौली पहुंचाया।जहां डाक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया और तीन घायलों को भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया।इस सम्बंध रुदौली कोतवाल संजय मौर्या ने बताया कि गुरुवार को सलेमपुर से इंटर लॉकिंग ईंट लादकर ट्रैक्टर ट्राली से ग्राम पंचायत विकावल जा रही ट्रैक्टर ट्राली गांव के मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें चालक सहित व उस पर बैठे चार मजदूर दबकर घायल हो गए जिन्हें सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया गया जिसमें डाक्टरों ने ट्रैक्टर चालक बब्लू यादव पुत्र सन्तराम 35 वर्ष ग्राम कुर्मीका पुरवा मजरे टीकर को व रघुवीर पुत्र रामपाल 48 वर्ष ग्राम पंचायत सलेमपुर को मृत घोषित कर दिया।और गम्भीर रुप से घायल विक्रांत पुत्र प्रवेश 17 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत सलेमपुर,विष्णु पुत्र रामराज 20 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत विकावल,सुनील लोधी पुत्र सन्तराम 28 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत विकावल को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने विष्णु व विक्रान्त को जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया।कोतवाल ने बताया कि दोनों मृतकों के शव का परिजनों की मौजूदगी में भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बाबा का बुलडोजर एक्शन मोड में दुकानदारों में मची खलबली, जारी रहेगी कार्रवाई

  डीएम के निर्देश पर पालिका प्रसाशन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाकर ओवरब्रिज …