मनीष दवे IBN NEWS भीनमाल :- स्थानीय शहर में स्थित संतोषी माता मंदिर से मंगलवार शाम को क्षत्रिय घांची समाज का पैदल संघ बाबा रामदेवरा दर्शन के लिए रवाना हुआ। संघ में करीब 50 से अधिक श्रद्धालु सम्मिलित हुए इससे पूर्व संतोषी माता मंदिर से लेकर घाचियो के चौहटे से हुए बड़े चौहटे तक शोभायात्रा का आयोजन हुआ शोभायात्रा के दौरान गाजे-बाजे व जयकारों के साथ युवाओं ने धार्मिक गीतों पर नृत्य करते हुए संतोषी माता, बाबा रामदेव के जयकारों के साथ संघ को रवाना किया।
इस मौके कांतिलाल परमार, दिलीप परमार, नागराज परमार, चंपालाल माली, श्रवण कुमार सोलंकी, गोपाल चौहान, महेंद्र सोलंकी, लीलाराम भाटी, कैलाश सोलंकी,मदन परमार, महेंद्र बोराणा, अर्जुन माली, दिनेश सोलंकी, नारायण चौहान, विक्रम सोलंकी, राजेश सोलंकी, ओमप्रकाश परमार,जबराराम चौहान, हीरालाल चौहान, अशोक सोनी,रवि दर्जी , नेपाल चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे ।