Breaking News

भीनमाल से पैदल संघ बाबा रामदेवरा दर्शन के लिए 50 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

 

मनीष दवे IBN NEWS भीनमाल :- स्थानीय शहर में स्थित संतोषी माता मंदिर से मंगलवार शाम को क्षत्रिय घांची समाज का पैदल संघ बाबा रामदेवरा दर्शन के लिए रवाना हुआ। संघ में करीब 50 से अधिक श्रद्धालु सम्मिलित हुए इससे पूर्व संतोषी माता मंदिर से लेकर घाचियो के चौहटे से हुए बड़े चौहटे तक शोभायात्रा का आयोजन हुआ शोभायात्रा के दौरान गाजे-बाजे व जयकारों के साथ युवाओं ने धार्मिक गीतों पर नृत्य करते हुए संतोषी माता, बाबा रामदेव के जयकारों के साथ संघ को रवाना किया।

इस मौके कांतिलाल परमार, दिलीप परमार, नागराज परमार, चंपालाल माली, श्रवण कुमार सोलंकी, गोपाल चौहान, महेंद्र सोलंकी, लीलाराम भाटी, कैलाश सोलंकी,मदन परमार, महेंद्र बोराणा, अर्जुन माली, दिनेश सोलंकी, नारायण चौहान, विक्रम सोलंकी, राजेश सोलंकी, ओमप्रकाश परमार,जबराराम चौहान, हीरालाल चौहान, अशोक सोनी,रवि दर्जी , नेपाल चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जिला कलक्टर ने की बैठक, उद्यमियों को जिले में अधिक से अधिक निवेश के लिए प्रोत्साहित करने तथा राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम की जानकारी की साझा

निवेश के नए द्वार खुलेगें भीलवाड़ा में, राइजिंग राजस्थान 2024 की तैयारी (प्रमोद कुमार गर्ग) …