Breaking News

भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रहे सत्याग्रह संकल्प का टूटा एतिहासिक रिकॉर्ड

वित्तीय एवं आर्थिक अपराध का पोषक शासकीय तंत्र

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर। सीएम सिटी गोरखपुर में बेखौफ लोक सेवकों द्वारा खेले जा रहे वित्तीय अनियमितता एवं आर्थिक अपराध के साथ-साथ अपात्र नियुक्ति पद परिवर्तन मद परिवर्तन जैसे गंभीर अपराधों के विरुद्ध तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन द्वारा चलाए जा रहे चरणबद्ध सत्याग्रह संकल्प के पूर्व के 86 दिनों के ऐतिहासिक रिकॉर्ड के टूटने के बाद द्वितीय चरण के 97 वे दिन संगठन के संस्थापक महासचिव ने कहा कि लोकहित के 37 बिंदुओं के ज्ञापन पर जो गंभीर वित्तीय अनियमितता व आर्थिक अपराध एवम् मद परिवर्तन, पद परिवर्तन के माध्यम से वर्ष वार किए लगभग अरबों रुपए के घोटालों पर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व प्रमुख अभियंता (विभागाध्यक्ष), मुख्य अभियंता (द्वितीय), उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग की खामोशी व उपेक्षा के परिणाम स्वरुप आरोपी मुख्य अभियंता गोरखपुर परिक्षेत्र के संरक्षण में खंडीय कार्यालयों के अधिसासी अभियंताओं द्वारा सरकारी धन के लूट व बंदरबांट का खेल निरंकुश जारी है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि वित्तीय अनियमितता व आर्थिक अपराध के लूट में शासकीय व प्रशासकीय तंत्र की बराबर की हिस्सेदारी है यही कारण है कि प्रमुख आरोपी बीके श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता, एसपी भारती अधिसासी अभियंता, फर्जी दैनिक वेतन भोगी अमीन वर्तमान कैशियर देवेंद्र लाल श्रीवास्तव बेखौफ बगैर किसी प्रारंभिक कार्यवाही के अपने पद पर सी एम सिटी मे आसीन हैं और प्रमुख सचिव सतर्कता उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रचलित जांच कार्यवाही लंबित व निष्क्रिय है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, डी एन सिंह ठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजेश शुक्ला अधिवक्ता कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, संजय गुप्ता, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …