Breaking News

उत्तर प्रदेश: रामनगर थाना प्रभारी के सयोग्य से गुमशुदा सचितानंद सहनी को परिजन को सौंपा गया

रामनगर थाना प्रभारी के सयोग्य से गुमशुदा सचितानंद सहनी को परिजन को सौंपा गया
उत्तर प्रदेश के ग्राम सहरोज़ वक्तावर घाट,थाना कोपा गंज जिला मउ से करीब डेढ़ महिने से अर्ध विक्षिप्त अवस्था मे लापता सचितानंद सहनी को बिहार के पश्चिम चम्पारण, रामनगर थाना के थानाध्यक्ष सह निरीक्षक राजीव कुमार ने बरामद कर परिजनों को सौंपे ।
सचितानंद की माँ शारदा देवी ने थानाध्यक्ष राजीव कुमार को कोटि कोटि धन्यवाद दिया ।घर परिवार से बिछड़े अर्ध विक्षिप्त को परिजनों से मिलाने में रामनगर थानाध्यक्ष सह निरीक्षक राजीव कुमार ने निभाई अहम भूमिका ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग सपा की पूर्व विधायक एमएलसी लीलावती कुशवाहा के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सपा की पूर्व विधायक एमएलसी लीलावती कुशवाहा के खिलाफ दर्ज …