Breaking News

अहरौरा/मिर्जापुर – झांकी देख भक्त हुये निहाल

रिपोर्ट- आशिष पान्डेय अहरौरा मिर्जापुर ब्यूरो
अहरौरा नगर के सत्यानंगज मोहल्ले में स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर के प्रांगण में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रतजग्गा के उपलक्ष्य में भव्य झांकी सजाई गई व कजरी महोत्सव का आयोजन रात्रि में किया गया जिसमें दूर दराज से गायकों ने अपनी अपनी कजरी प्रस्तुत किया और कजरी महोत्सव प्रतियोगिता में यूपी बिहार मिर्जापुर सोनभद्र के भी कलाकारों ने भाग लिया सभी ने दिऐ गये विषयों पर गितो को सुनाया जिसमें प्रमुख विषय शितल चन्द्र विराजे , गोकुल चले गये घनश्याम, योगि मोदी की पहचान, भरके कांवर चले कवरिया , क्यो गले पड़ गये आदि पांच विषयों पर कजरी गायकों ने प्रस्तुत किया और लोगों ने गितो को सराहा, कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले , श्री अमरेश चन्द्र पाण्डेय निवासी सरिया द्वतीय स्थान अवषेश कुमार गायघाट और त्रितिय स्थान डॉ राजमोहन भभुआ बिहार व सांत्वना पुरस्कार शिवपूजन चौहान, मोहित लाल यादव, गुलाब दास अग्रहरि, अखिलेश विश्वकर्मा , राजकुमार चकसरिया आदि लोगों को सिल्ड देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्री राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री पारस नाथ केशरी ने किया, दिप प्रज्वलित पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजेंद्र सोनखर , सुरेश जयसवाल, व मन्दिर पुजारी श्री अमरेश चन्द्र पाण्डेय ने किया कार्यक्रम का संचालन -कवि नारसिंह साहसी ने किया निर्णायक मंडल डॉ राजकुमार प्रजापति व राजेंद्र सोनखर रहे उक्त इस अवसर पर अहरौरा नगर के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे , मन्दिर के पुजारी श्री अमरेश चन्द्र पाण्डेय ने सभी कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कजरी के परम्परा कायम रखने के लिए विनती की ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …