*रिपोर्टर तौहीद खान*
*लखीमपुर खीरी-* बीपीसीएल और पेट्रोलियम मंत्रायल भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही चित्रकला प्रतियोगिता के तहत तेल बचाओ पखवाड़े के अंतर्गत लक्ष्मी ट्रेडिंग पेट्रोल पम्प द्वारा लखीमपुर के बेहजम रोड पर स्थित ज्ञान स्थली एकेडमी इण्टर कालेज में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें विद्यालय के 30 बच्चों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में 3 बच्चों को प्रथम, द्वतीय व तृतीय पुरष्कार दिया गया एवं सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर तेल बचाने के बारे में बताया गया।
Tags लखीमपुर खीरी
Check Also
विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाकर लोगों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक
Ibn24×7news घुघली/महराजगंज प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन दीपक कुमार के निर्देशानुसार बुद्धवार को विकास खण्ड …