Breaking News

गाजीपुर मे दइतजामी का शिकार हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह: दुल्हे के भाई को नहीं मिला खाना

गाजीपुर यूपी

राकेश की रिपोर्ट

मो 9451189168

अफसरो व नेताओ को लिए पनीर, गुलाब जामुन,बराती घराती खाये चावल सब्जी, वीडियो वायरल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समाज कल्याण अधिकारी द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम बुधवार को आरटीआई मैदान (नवीन स्टेडियम) में संपन्न हुआ। जिसमें कुल 225 जोड़ों का सामूहिक विवाह पूरे विधि विधान से संपन्न हुआ।

*बीओ-1*

लेकिन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की पोल तो तब खुल गई जब वीआईपी लोगों के लिए गुलाब जामुन, पानीर और बकायदे टेबल कुर्सी पर खाना खिलाया जा रहा था वहीं वर और वधु पक्ष से आये लोगों को चावल सब्जी के साथ जमीन पर खाना खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। ऐसे में दुल्हा के भाई मीडिया के सामने आकर खाना न मिलने का दावा कर रहा है।

*बीओ-2*

सवाल तो यह उठता कि आखिर समाज कल्याण अधिकारी द्वारा लोगों के साथ दो बिनाव क्यों किया जा रहा है। वहीं सामूहिक विवाह में आये लोगों ने मीडिया को अपनी व्यथा सुनाई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने जिले में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की पोल खोलती नज़र आ रही है। बरहाल पूरे मामले को लेकर समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव ने सफाई देते हुए कहा कि खाना इफरात बनता है गुलाब जामुन तो शाम तक बच जाता है। अब आप लोग ही सोचिए कि सही कौन बोल रहा है? समाज कल्याण अधिकारी या मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में आये लोग। उधर दूल्हे के भाई ने सीना ठोककर दावा कर रहा है कि हमें खाना नहीं मिला है।

*वर्जन – टेलिफोनिक रामनगीना यादव, समाज कल्याण अधिकारी गाजीपुर*

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 225 जोड़ों की शादी हुई है। इतनी भीड़ हो जाती है खाने में डिफरेंट नहीं होता है, सब ठीक है खाना इफरात था। रसगुल्ला शाम तक बच जाता है कोई खाने वाला नहीं रहता है, आरोप उनका गलत है हमसे कोई क्यों नहीं कहा है। सोशल मीडिया एकदम गलत कह रही है इतनी भीड़ में दरी कहा से नसीब कराएंगे, नहीं रिकॉर्ड मत कीजिए सच्चाई बता रहा हूं- रामनगीना यादव, समाज कल्याण अधिकारी गाजीपुर

About IBN NEWS

Check Also

मीरजापुर: कबाड़ के गोदाम में भीषण आग, 50 लाख का नुकसान

सीसीटीवी फुटेज में पटाखा फेंके जाने की घटना कैद, पुलिस जांच में जुटी मीरजापुर, अहरौरा: …