Breaking News

फ़तेहगंज पश्चिमी में 542 लोगों को टीका लगाकर वायरस से सुरक्षित किया गया

 

रिपोर्ट सौरभ पाठक IBN NEWS बरेली

फ़तेहगंज पश्चिमी/जिले में टीकाकरण अधिक से अधिक किया जा रहा है। गुरुवार को 542 लोगों को टीका लगाकर वायरस से सुरक्षित किया गया है।कोरोना को मात देने के लिए लोगो ने करबाया बैक्सीनेसन। देश भर मे चल रहा कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर केंद्र सरकार ने बैक्सीनेसन का हल निकाला है।

और लगातार बैक्सीनेशन के लिए लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी संचित शर्मा ने बताया की दूसरे दिन भी फ़तेहगंज पश्चिमी कस्बे मे पांच अलग अलग जगहों पर वैक्सीनेशन किया गया जिसमे 45 बर्ष से ऊपर के 300 लोगो और 18 से 44 बर्ष तक 226 लोगो व दूसरी डोज 106 लोगो ने बैक्सीनेशन करवाया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर: कारिन्दो के काकश मे फसा शम्मे गौसिय मेडिकल कालेज, चाकरो के खेल से डा0 आजम के समर्थक व शुभचिन्तक मर्माहत

राकेश पाण्डेय गाजीपुर: जिले के सबसे पुराने आयुर्वेदिक होम्योपैथिक व मेडिकल कालेज में मालिक की …