Breaking News

ओ टी पी बताते ही खाते से कट गया 20 हजार।

गोरखपुर/सहजनवां । तुम डाल डाल मैं पात पात की कहावत को एक बार फिर जालसाजों न सच साबित कर दिया सहजनवां थाना क्षेत्र व आदर्श पुलिस चौकी घघसरा के अन्तर्गत 09 अप्रैल 2021 शुक्रवार को साइबर जालसाजों द्वारा एक व्यक्ति के पहले मोबाइल नंबर को हैक कर लिया गया जिसे चालू करने की झांसा देकर, उसके बैंक खाते से गूगल पे के माध्यम से चार बार में लगभग 20 हजार की निकासी हो गई। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर विधिक कार्रवाई करने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील दत्त मिश्रा पुत्र देवदत्त मिश्रा निवासी मंझरिया घघसरा बाजार जिसका भारतीय स्टेट बैंक शाखा घघसरा में खाता है। जालसाजों द्वारा पहले उनके मोबाइल नंबर को हैक कर आउटगोइंग की सेवा बंद कर दी गई थी तथा उनके मोबाईल पर मैसेज आया कि आपके जियो नंबर की आउटगोइंग व इनकमिंग कॉल की सेवा बंद कर दी गई हैं, आपके मोबाइल पर ओटीपी गया है, उसे बताएं तो आपकी सेवाएं चालू कर दी जाएगी। जैसे ही ओटीपी बताया गया सुनील दत्त मिश्रा के खाते से 20,000 रूपये जालसाजों द्वारा निकासी कर ली गयी।जिसकी सूचना बैंक मैनेजर को और पुलिस अधीक्षक गोरखपुर को दे दी गई है। उन्होंने जालसाजों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की तथा पैसा वापस कराने की मांग की है।

About IBN NEWS

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की …