Breaking News

फरीदाबाद: हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित

हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित
फरीदाबाद: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में विजय बैंक ने  विद्यालय की जूनियर रेड क्रॉस और सैन्ट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के सहयोग से प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम कौशिक की अध्यक्षता में कक्षा 9 के बच्चों के लिए हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया । निबंध प्रतियोगिता  संयोजन करते हुए विद्यालय के जूनियर रेड क्रॉस और  सैन्ट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड़ अधिकारी वे इंग्लिश प्रवक्ता रविंदर कुमार मनचंदा ने कहा कि भारतीय संविधान में हिंदी भारत की राजभाषा और आधिकारिक भाषा है |
और सभी संघों को राजकीय कार्यों के निपटान के लिए हिंदी भाषा के प्रयोग करने की संस्तुति की गई है क्यों कि हिंदी हमारे जनमानस की भाषा है इसे पढ़ना, बोलना, समझना और लिखना बहुत ही सरल है। हिंदी के माध्यम से हम अपना सन्देश दूसरे तक सुगमता से पंहुचा सकते है इसलिए आओ हम सब अपने रोजमार्ग कार्यों को हिंदी में करके अपनी मातृभाषा को समृद्ध बनाएं। इस अवसर पर विजय बैंक के राजभाषा अधिकारी पंकज कुमार वर्मा, सुखमीत सिंह और बिजेन्दर सिंह उपस्थित रहे।
बैंक के राजभाषा अधिकारी पंकज कुमार वर्मा ने बच्चों को बताया कि वे अपने विचारों को प्रतिदिन लिखें, एक दो पृष्ठ रोजाना हिंदी भाषा लिखने का अभ्यास करने से उन की हिंदी भाषा की समझ, अभिव्यक्ति और रूचि सब अच्छी तरह विकसित हो जायेगी | आप हिंदी से अपना शानदार करियर बना सकते हैं वे अच्छा लेखक, अध्यापक, अनुवादक, राजभाषा अधिकारी, फिल्मों और टेलीविज़न सीरियल में और भी न जाने क्या क्या अनगिनत रोजगार के अवसर उपलब्ध कर सकते हैं। रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि हिंदी दिवस मनाने का औचित्य यही है कि हम हिंदी वर्तनी के उपयोग का प्रचार और प्रसार करें, हिंदी बहुत ही समृद्ध भाषा है तथा विदेशी विश्वविद्यालयों में भी हिंदी को विषय के रूप में पढ़ने की होड़ मची हुई है यहाँ तक की चीन भी अपने लोगों को हिंदी में पारंगत बनाने में जुटा हुआ है । प्राचार्या नीलम कौशिक, रविंदर कुमार मनचंदा, रेनू शर्मा, पंकज कुमार वर्मा, सुखमीत सिंह और बिजेन्दर सिंह सहित सभी अध्यापकों ने कक्षा नवम के बच्चों को   देश के समक्ष मौजूद चुनौतियाँ और उनके समाधान  विषय पर 500 शब्दों में निबंध लिखने को दिया, जिसमें नवम कक्षा के 65 बच्चों ने भाग लिया। विजेता बच्चों को हिंदी दिवस पर 14 सितम्बर को विजय बैंक द्वारा पुरस्कार दिया जायेगा।
 
रिपोर्ट बी आर मुराद ibn24x7news फरीदाबाद

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

कृष्णपाल गुर्जर की उपस्थिति में जजपा नेता कुलदीप तेवतिया ने की भाजपा ज्वाइन

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद की सेक्टर-8 हुड्डा मार्किट में …