पटना के फुलवारी में व्यवसाई की हत्या
राजधानी में चाकू मारकर व्यवसायी की हत्या,फुलवारीशरीफ स्थित टमटम पड़ाव पर दिनदहाड़े बदमाशों ने यूपी का रहने वाला व्यवसायी गोलू को छुड़ा मारकर मौत की नींद सुला दिया।
बताया जा रहा है कि बिड़ला कॉलोनी के समीप ताज मार्केट के पास में गोलू का दुकान था,और वह टमटम पड़ाव कुछ निजी कार्य हेतु गया था।
पूर्व से घाट लगाए बदमाशों ने उसकी हत्या चाकू मारकर कर दिया।हालांकि चाकू मारने वाला बदमाशों का पता अबतक नही चल पाया है,पुलिस मामलें की जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news पटना
Tags पटना
Check Also
इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स के व्यापारी गुरमीत सिंह लापता
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या- इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स के व्यापारी गुरमीत सिंह लापता, 4 दिन …