Breaking News

सीवान:- शुभारंभ हुआ रामायण एक्सप्रेस, श्रीलंका तक जाएगी। भारतीय रेलवे आज ( बुधवार ) से श्री रामायण एक्सप्रेस की शुरुआत करने जा रही है

रिपोर्ट – राजीव रंजन कुमार ( सिवान ) बिहार।
शुभारंभ हुआ रामायण एक्सप्रेस।
श्रीलंका तक जाएगी।
भारतीय रेलवे आज ( बुधवार ) से श्री रामायण एक्सप्रेस की शुरुआत करने जा रही है।
यह विशेष पर्यटन ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से रवाना होगी।
यह 16 दिनों का एक सामूहिक पैकेज होगा जिसमें भारत में भगवान राम से जुड़े हर महत्वपूर्ण स्थलों के साथ-साथ श्रीलंका के 4 स्थलों की भी यात्रा भी कराई जाएगी।
दिल्ली से रवाना होने के बाद ट्रेन का अयोध्या में पहला पड़ाव होगा
और इसके बाद ये हनुमान गढ़ी – रामकोट और – कनक भवन मंदिर जाएगी।
ट्रेन रामायण सर्किट के महत्वपूर्ण स्थलों जैसे नंदीग्राम- सीतामढ़ी- जनकपुर, वाराणसी- प्रयाग- श्रृंगपुर- चित्रकूट- नासिक- हम्पी और रामेश्वरम को कवर करेगी।
ट्रेन अपनी यात्रा तमिलनाडु के रामेश्वरम में 16 दिनों में पूरी करेगी।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के मुताबिक टूर पैकेज में धर्मशालाओं में भोजन औऊ आवास साथ में दर्शनीय-स्थलों की सैर की व्यवस्था होगी
और आईआरसीटीसी के टूर मैनेजर भी पर्यटकों के साथ पूरे दौरे की यात्रा करेंगे।
श्री रामायण एक्सप्रेस ट्रेन में 800 यात्रियों की कुल क्षमता होगी और प्रति व्यक्ति टिकट की कीमत 15,120 रुपए होगी। श्रीलंका दौरे के लिए अलग से शुल्क लिया जाएगा।
वे चेन्नई से कोलंबो की उड़ान ले सकते हैं और साथ ही 5 रात और 6 दिन के श्रीलंका दौरे के पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 36,970 रुपए होगी।
इस टूर पैकेज में कैंडी- नुवारा – एलिया- कोलंबो और नेगोंबो जैसे गंतव्य शामिल होंगे।
आईआरसीटीसी ने हाल ही में 28 अगस्त से 9 सितंबर 2018 तक त्रिवेन्द्रम के रामायण सर्किट से पंचावती- चित्रकूट- श्रिंगवेरपुर- तुलसी मानस मंदिर- दरभंगा- सीतामढ़ी- अयोध्या और रामेश्वरम तक एसी पर्यटक ट्रेन संचालित की है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

लखीसराय, बिहार – पत्रकार सुरक्षा कानून व मिडिया नीति बनाने के लिए पत्रकारों ने भरी हुंकार – सेराज अहमद कुरैशी

सरकार से अपने हक और हुकूक के लिए पत्रकारों को लड़ना होगा- गंगेश गुंजन, मुख्य …