Breaking News

लौकरिया: लौकरिया थाना परिसर में एसपी ने नौ पंचायत के मुखिया और सरपंच सहित गणमान्य व्यक्तियों के साथ की बैठक

लौकरिया:-लौकरिया थाना परिसर में एसपी ने नौ पंचायत के मुखिया और सरपंच सहित गणमान्य व्यक्तियों के साथ की बैठक
बगहा/लौकरिया:- बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाना परिसर में पुलिस जिला के अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता द्वारा क्षेत्र के 9 पंचायत के मुखिया और सरपंच तथा गणमान्य लोगों के साथ एक सामूहिक बैठक की।जिसमें जनप्रतिनिधियों ने अनेक समस्याओं से अवगत कराएं। जिसमें हरनाटांड के सुप्रसिद्ध डॉक्टर कृष्ण मोहन राय द्वारा बताया की पहले हमारे क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति नकारात्मक सोच थी,लेकिन आज वह बात नहीं है लेकिन फिर भी हमारे थरुहट क्षेत्र में कोई भी मामला हो,उसे हमारे गांव में ही मुखिया सरपंच गुमास्ता द्वारा मिलकर सुलझा लिया जाता है, थाना और न्यायालय तक जाने की जरूरत नहीं होती है।वही समाजसेवी शिव कुमार वर्मा द्वारा एसपी साहब को धन्यवाद देते हुए बोले कि मेरी उम्र समाज की सेवा करते हुए 70 के करीब पहुंच गई है लेकिन कभी मैं ऐसा जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों से कोई फेस टू फेस अपने मन की बात या समस्या से रूबरू होते हुए नहीं देखे थे। इस क्षेत्र में लोगों के प्रति पुलिस के साथ जो मनमुटाव था उसको आपके द्वारा उस खाई को अपने भरने का काम किया है, वहीं बहुत से जनप्रतिनिधियों ने बताया कि आए दिन वाहन जांच की जा रही है हम लोगों को परेशानी हो रही है तथा भूमि से संबंधित समस्याओं को एसपी साहेब के सामने जनप्रतिनिधि द्वारा रखा गयाजिसमें बगहा एसपी अरविंद कुमार गुप्ता द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों को संबोधन करते हुए बताएं कि आए दिन दुर्घटना हो रही है उसको रोकने के लिए वाहन जांच की जा रही है तथा अपराध नियंत्रण हो तथा कम उम्र के लड़के वाहन न चलाएं जिससे दुर्घटना हो जाए !
मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन हुआ है कि जो कम उम्र का लड़का वाहन चलाते हुए दुर्घटना करता है तो उसके गार्जियन पर केस होगा
और साथ में SP साहब बोले कि इस तरह क्षेत्र में जो सादगी तथा ईमानदारी को देखा वह काबिले तारीफ है माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दहेज प्रथा को बंद करने के लिए जो अभियान चलाई जा रही है उस दहेज प्रथा को थरुहट क्षेत्र के लोगों द्वारा पहले से ही विरोध करते हैं साथ ही बताएं कि मैं बहुत से स्कूलों में बैग वितरण किया तो यहां देखा की बच्चों में वह जज्बा आत्मविश्वास,
यहां की माटी में जज्बा है तथा आत्मविश्वास है छोटे-छोटे बच्चे भी वे वाक होकर अपने टैलेंट दिखाते हैं यहां की लड़कियों के के अंदर भी बहुत ही टैलेंट है। जिसमें बिहार महिला स्वाभिमान बटालियन में यहां थरुहट क्षेत्र की लड़कियां ज्यादा से ज्यादा चयनित हुई है जिसमें बाल्मीकिनगर में जगह चिन्हित हो गई है यह ट्रेनिंग दी जाएगा साथ ही एसपी साहब बताएं की एक योजना बनाई जा रही है कि निशुल्क इस क्षेत्र के लड़कियों को ट्रेनिंग दी जाए कि लड़की या आगे आए और समाज की मुख्यधारा से जुड़े और साथ में बताएं की भूमि से संबंधित बहुत ही समस्या है उसको प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में ही अंचल के प्रतिनिधि द्वारा तथा थाना के द्वारा समस्या को सुलझाया जाएगा अगर कोई कर्मचारी अंचलाधिकारी द्वारा एक जमीन पर दो आदमी को अगर रसीद काटते हैं तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 2 के कुसुम देवी और लौकरिया थाना अध्यक्ष विनय कुमार मिश्र हरनाटांड़ पंचायत के मुखिया ओम प्रकाश गुप्ता मुखिया संखधार महतो जरार पंचायत के मुखिया अमित कुमार बकुली पांचगांवा के मुखिया उदयभान चौधरी तथा सरपंच शंभू साह तथा गणमान्य लोग सहित स्थानीय जनता भी उपस्थित रहे।
 
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …