Breaking News

मिर्जापुर – धान खरीद हेराफेरी के मामले में एक पर एफ आई आर दर्ज

Ibn24x7news रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मीरजापुर l
मीरजापुर चुनार l स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खम्वाजमती क्रय केंद्र पर क्रय प्रभारी सशील शुक्ला के विरुद्ध हेराफेरी के मामले में मुकदमा कायम कराने के लिए क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मड़िहान प्रेम प्रकाश गिरी ने कराया है उन्होंने बताया कि मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2017 18 में जनपद मिर्जापुर के विभिन्न कृषकों के द्वारा विक्रय किए गए धान की मात्रा से संदिग्ध पाए जाने पर प्रमुख सचिव खाद्य तथा रसद उत्तर प्रदेश शाखा के पत्र संख्या 62517 दिनांक 22 जून 2018 के क्रम मे भु अभिलेखीय व बिक्री धान की जांच कराया गया सत्यापन जांच में यह तथ्य सामने आया कि श्रीमती सावित्री देवी पत्नी अंगद सिंह रामाशंकर उर्फ रमेश पुत्र राम लखन निवासी बसेड़ा वह श्री राम प्यारे पुत्र सत्यनारायण के द्वारा इन केंद्रों पर बहुत कम मात्रा में धान विक्रय किया जबकि ऑनलाइन वितरण फिट करते समय फर्जी तरीके से इन कृषकों का नाम ओम उपभोक्ता पंजीकृत सरकारी समिति के धान क्रय केंद्र खम्वा जमती के पोर्टल पर फिट कर दिया 3 किसानों का नाम फर्जी तरीके से अंकित कर बिचौलियों से क्रय किया जाने का तथ्य स्पष्ट हुआ क्रय केंद्र के खम्वाजमती के प्रभारी सुशील शुक्ला के विरुद्ध हेराफेरी के मामले में आज चुनार थाने में मुकदमा कायम किया गया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …