Breaking News

भीनमाल में जालौर महोत्सव को लेकर हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

जालौर महोत्सव :

सिंगर मुंजुर खान ने दी शानदार प्रस्तुतियां

@Manish Dave IBN NEWS

भीनमाल :– जालोर महोत्सव के दूसरे दिन रन फॉर भीनमाल, सीनियर सिटीजन दौड़, रस्साकशी प्रतियोगिता सहित कई तरह के आयोजन हुए। कार्यक्रम के समन्वयक चंदन सिंह सोलंकी ने बताया कि जालोर महोत्सव के तहत दूसरे दिन रन फोर भीनमाल दौड़ का आयोजन हुआ। जिसमें खुशाल चौधरी प्रथम, रमेश चौधरी द्वितीय और दिनेशपूरी तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह बालिका वर्ग में संचिता प्रथम, रमिला द्वितीय और भगवती तृतीय स्थान पर रही।जालोर महोत्सव के तहत 100 मीटर सीनियर सिटीजन दौड़ का आयोजन हुआ। जिसमें पुलिस उप निरीक्षक भैरू सिंह सोलंकी प्रथम, साजन सिंह द्वितीय और जोरावर सिंह राव तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर पुरुष वर्ग में दौलतराम प्रथम, अनिल भारती द्वितीय और शाहरुख खान तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह महिला वर्ग में निकिता कंवर प्रथम, पूजा द्वितीय और इंदिरा तृतीय स्थान पर रही।

रस्साकशी में प्रशासन रहा प्रथम-महोत्सव के तहत शहर के शिवराज स्टेडियम में रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन प्रशासन एवं नागरिकों के बीच हुआ जिसमें प्रशासन विजेता रहा। रस्साकशी प्रतियोगिता को देखने के लिए स्टेडियम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के तहत शाम को 7:30 बजे शिवराज स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें मिस्टर एंड मिस भीनमाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। स्कूली छात्राओं द्वारा माघ चौक पर रंगोली बनाई जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

सिंगर मुंजुर खान ने दी शानदार प्रस्तुतियां —

भीनमाल उपखंड मुख्यालय पर तीन दिवसीय जालौर महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय जालौर महोत्सव को लेकर लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। जालौर महोत्सव के तहत शहर शिवराज स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मंजूर खान एंड पार्टी की ओर से एक से बढ़कर एक भव्य गीतों की प्रस्तुतियां दी। इसके अलावा घुड़दौड़ प्रतियोगिता, योग प्रदर्शन, रन फॉर भीनमाल, एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तहत अलग-अलग दौड़ प्रतियोगिता, रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान विभिन्न उपखंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी सहित शहरवासी मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सबका साथ-सबका सम्मान यही जीवन का आधार:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 तथा ब्यापार …