Breaking News

बिहार: पर्याप्त बारिश होने से किसानों ने की धान की बुआई शुरू

पर्याप्त बारिश होने से किसानों ने की धान की बुआई शुरू
बगहा,2 जुलाई भारत-नेपाल सीमा के तराई क्षेत्रों में रविवार को रूक-रूककर हो रहे लगातार मूसलाधार बारिश ने लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। वहीं खेती के लिए बारिश को अच्छा माना जा रहा है।
समाचार के मुताबिक रविवार देर शाम वाल्मीकि नगर स्थित गंड़क बराज से एक लाख पैंतीस हजार क्यूसेक जल स्त्राव किया गया था। वहीं सोमवार को दो लाख क्यूसेक जल स्त्राव किए जाने की संभावना है। कल के जल स्त्राव होने से गंड़क के दियारा क्षेत्र और बगहा नगर परिषद के गंड़क तटवर्ती क्षेत्रों बाढ़ कर स्थिति उत्पन्न हो गयी है। नप क्षेत्र के वार्ड नं 30 में सरयुगदास का बगीचा वाला मकान बरसात में गिर गया है।
नप क्षेत्र के वार्ड नं 4 से लेकर 5 और 7 में बाढ़ जैसे हालात हो गयी है। वहीं दूसरी तरफ बगहा के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त पानी होने से किसानों ने अपने खेतों में धान की बुआई शुरू कर दी है।
 
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …