Breaking News

बगहा: – समेकित थरुहट विकास अभिकरण के बैनर तले मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण का किया गया शुभारम्भ

बगहा: – समेकित थरुहट विकास अभिकरण के बैनर तले मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण का किया गया शुभारम्भ
बगहा:-बगहा नगर स्थित ध्रुव टॉकीज मार्केट में समेकित थरुहट विकास अभिकरण एवं राजीव ट्रेनिंग सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में ST छात्र-छात्राओं को मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ राजीव ट्रेनिंग सेंटर के डायरेक्टर प्रसून पुष्कर ने किया | प्रसून पुष्कर से जब इसके बारे में जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि हमारे यहां 40 छात्र-छात्राओं के डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर के कोर्स की व्यवस्था है जो समेकित थरुहट विकास अभिकरण एवम श्रम संशाधन विभाग के बिहार स्किल डेवलोपमेन्ट मिशन के दिशा-निर्देश से चलता है |
इसके पूर्व दो बैच जिसमे 40 प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर कंप्यूटर के बारे में आधुनिक ज्ञान प्राप्त कर अपना जीवन आसान बना रहे है | आज प्रारम्भ हुए बैच में मात्र 20 छात्र-छात्राओं का प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ है जिसमें 16 केवल छात्राएँ है जो कि लगभग 15km की दूरी से आती है यह सिद्ध करता है कि इस प्रशिक्षण की अपने आप में कितना महत्व रखता है | खाली 20 सीटों पर 13 तारीख तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी | इसके बाद पुनः नामांकन 6 माह के पश्चात ही लिया जाएगा | जब प्रसून जी से KYP और तकनीकी कौशल विकास केंद्र के अंतर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया KYP कंप्यूटर और बोलचाल की भाषा को सिखाता है वही तकनीक कौशल विकास केंद्र छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण के उपरांत उनके प्लेसमेंन्ट की व्यवस्था करता है| जो छात्र KYP कर चुके है अगर वह इस प्रशिक्षण में आते है तो उनके लिए ये सोने पे सुहागा होगा|
 
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …