Breaking News

फेंकी है आग में तूने दिया सलाई, नाक अपनी नहीं नाक मेरी है कटाई

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:विजय रामलीला कमेटी के इतिहासिक मंच पर दिखायी गयी राम और रावण की दुश्मनी की शुरुवात,प्रथम दृश्य में श्रुपनखा ने पंचवटी में राम लक्ष्मण को मोहना चाहा,जिस पर राम आज्ञा से लक्ष्मण ने उसकी नाक उड़ाई। अगले दृश्य में विफल प्रयास और कटी नाक लेकर उसने रावण क दरबार में गुहार लगाई और रावण क्रोध में भर आया की किसने बहन की नाक उड़ाई।“बहना जो काटे नाक तेरी और ज़िंदा रहे ज़माने में,तो टूटे यह दोनों भुजा मेरी,लानत है शस्त्र उठाने में” रावण ने श्रुपनखा से कहा कि फेंकी है आग में तूने दिया सलाई,नाक अपनी नहीं नाक मेरी है कटाई। अक्षय द्वारा किये गए श्रुपनखा के अभिनय ने सबके मन जीत लिए। इसके बाद रावण (टेकचंद नागपाल-उप चेयरमैन) ने मामा मारीच बने कमेटी के चेयरमैन (सुनील कपूर) की मदद से स्वर्ण मृग का जाल रचा और पंचवटी से किया मां सीता (जितेश) का हरण। जटायू का वध और भरी लंका की और उड़ान। चेरमन एवं उप चेरमन की जोड़ी का अभिनय सराहनीय रहा। इसके बाद सीते के वियोग में तड़पते राम (सौरभ कुमार) मंच पर रोते दिखाई पड़े। सीता (जितेश) और लक्ष्मण (प्रिंस) के मार्मिक संवाद से दर्शक रहे दंग। रावण टेकचंद नागपाल के एक एक शेर पर तालियों की गड़गडाहट से गूंजा कमेटी का मैदान। आज इसी मंच पर होगा राम हनुमान मिलन और बाली का वध।

About IBN NEWS

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …